समस्त आवेदन कर्ता जिनकी सूचि महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित की गई है को सूचित किया जाता है कि वे समस्त अभिलेखों सहित संबंधित विभाग में उपस्थित हो कर दिनाँक 7/12/2023 को दोपहर 2.00 बजे तक अभिलेखों का सत्यापन करवाएं I एक सत्यापित प्रति संबंधित विभागाध्यक्ष को भी सौंपे I
प्रति ,
प्रधानाध्यापक
माधव विज्ञान महाविद्यालय
उज्जैन , म.प्र.
विषय: कृषि विषय में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
निवेदन है की आपके प्रतिष्ठित संस्थान में कृषि विषय मे अतिथि व्याख्याता हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर रही हूँ। मैंने पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन में पीएच.डी. के साथ ही जैविक खेती में डिप्लोमा भी किया है ।
उसी संबंध में आपसे निवेदन है कि मुझे फंडामेंटल्स एग्रोनोमी, मास कम्युनिकेशन एवं एक्सटेंशन, जैविक खेती और कृषि पत्रकारिता, फंडामेंटल्स बायोलॉजी आदि विषय पर अतिथि व्याख्याता के रूप में व्याख्यान देने हेतु अवसर प्रदान करें। मेरे पास अपेक्षित योग्यता और विषय का पर्याप्त अनुभव है।
मेरा संक्षिप्त जीवनवृत आपके अवलोकन और अनुकूल विचार के लिए संलग्न है। मुझसे ईमेल या मेरे मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।
मैं विद्यार्थियों से संवाद करने के लिए उत्सुक हूं।
आपके समय और विचार के लिए अग्रिम धन्यवाद।
संलग्न- संक्षिप्त जीवनवृत
डॉ.अनुराधा शर्मा
76,टेलीफ़ोन नगर,
कनडिया रोड ,
इंदौर 452016.
मोबाइल- 9425350664
Mail – dr.smt.anuradhasharma@gmail.com
Dear sir,
My name is shirsh Choudhary my qualification B.Sc Hons Agriculture science I apply for agriculture visiting scholar position in your college. My degree programme completed of vikram University Ujjain School of studies in Agricultural sciences